मंत्री-विधायकों में अंदरखाते चल रही खींचतान का ‘आप’ को चुनाव में हो सकता है नुकसान

भास्कर न्यूज | अमृतसर आम आदमी पार्टी निगम चुनाव जीतकर मेयर बनाने का दावा कर ही है मगर अंदरखाते मंत्री-विधायकों में खींचतान चल रही है। इससे पार्टी को सीटों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो मंत्री उन्हीं सीटों पर प्रचार-प्रचार करने जा रहे हैं, जहां उनके करीबियों को टिकट मिली है। मंत्री-विधायकों में चल खींचतान का अंदाजा शहर में लगे पोस्टरों से लगाया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री व उनके समर्थकों की फोटो साइड में लगी है, लेकिन विधायक गायब हैं। वहीं जिन लोगों ने पार्टी के विधायकों-पदाधिकारियो पर टिकट लेने-देने के आरोप-प्रत्यारोंप लगा रहे उनके साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं, उनमें पार्टी के पदाधिकारी-वर्करों के अलावा दूसरे लोग भी शामिल हैं। चुनाव को लेकर जिस तरह से आप पार्टी में उल्टी गंगा बह रही है, इससे साफ नजर आ रहा कि जिन लोगों ने अपने करीबियों को टिकट दिलाया सिर्फ उन्हीं को जिताने की कोशिश की जा रही है। जिससे पार्टी में उनकी साख बची रहे। उधर, दूसरी तरफ कांग्रेस के बड़े नेताओं के प्रचार-प्रसार पर गौर करें तो पूर्व विधायकों के पोस्टरों में नजर आएंगे। साथ ही प्रचार-प्रचार में भी साथ-साथ वार्डों में निकल रहे हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार के निगम चुनाव में कांग्रेस-आप में कड़ा मुकाबला होगा। वहीं भाजपा त्रिकोणीय स्थिति पैदा करेगी। शिअद तो पहले ही करीब 24 सीटों से बाहर हो चुकी है। ऐसे में टक्कर भी 3 बड़े दलों के बीच दिख रही है। जबकि कुछ सीटों पर आजाद कैंडीडेट भी खेल बिगाड़ेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *