डीजीपी की 3 जिलों के अफसरों से मीटिंग, कहा- टेक्निकल और ह्यूमन इनपुट पर तुरंत एक्शन लें

भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना इस्लामाबाद पर हैंड ग्रेनेड से धमाका करने के मामले में डीजीपी पंजाब गौरव यादव सिटी में दौरा करने पहुंचे। डीजीपी गौरव यादव ने धमाके की पुष्टि करते हुए अमृतसर सहित तरनतारन और बटाला के सीनियर पुलिस ऑफिसरों और थाना एसएचओज के साथ मीटिंग की। इस बैठक में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, देहाती बार्डर रेंज डीआईजी सतिंदर सिंह, देहाती एसएसपी चरणजीत सिंह, तरनतारन एसएसपी और बटाला एसएसपी भी शामिल थे। डीजीपी गौरव यादव इस्लामाबाद थाने पर मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे हुई घटना के कुछ घंटे बाद अमृतसर पहुंचे थे। यहां उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक में हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और पकड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी दोनों का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे वैज्ञानिक तरीके से ऐसी जांचों में सामान्य प्रवृत्तियों और पैटर्न की पहचान करें, तथा अपराधों का पता लगाने के लिए सभी तकनीकी और फोरेंसिक उपकरणों का उपयोग करें, ताकि आरोपियों को सजा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नई शुरू की गई ‘ सेफ पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन 97791 -00200 के माध्यम से प्राप्त सुझावों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए भी प्रेरित किया। इस हेल्पलाइन पर लोग नशा तस्करों या तस्करी के बारे में गुप्त रूप से रिपोर्ट कर सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *