रायपुर में तीन युवक गांजा बेचते गिरफ्तार हुए है। आरोपी गांजे को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को भनक लग गई। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला तेलीबांधा थाने का है। तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि फूंडहर स्थित शिव मंदिर में पास एक कार में तीन युवक बैठे हुए हैं। जिन्होंने अवैध गांजा रखा है। वह गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपी प्रदीप चौहान, ओंकार सेन, साकीर उस्मानी को पकड़ लिया। सभी आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं। 7 लाख का माल जब्त आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार, आईफोन, 5 हजार नगद और 4 किलो गांजा जब्त किया गया है। जब्त माल की कीमत 7 लाख रुपए है। आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


