भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाब फ्रंटियर के गुरदासपुर सेक्टर की 117 बटालियन की सीमा चौकी वधाई चीमा के बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन को फायरिंग से गिराया। ड्रोन के साथ बंधी आधा किलो हेरोइन भी बरामद हुई है। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक 16 दिसंबर की शाम 7:15 बजे ड्रोन की आहट महसूस हुई। इसके बाद जवानों ने घेराबंदी करते हुए फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ड्रोन गिर गया।