भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना घरिंडा की पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर साढ़े 6 लाख रुपए की ठगी मारने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान लोकस मसीह निवासी न्यू हमीदपुरा कॉलोनी छेहर्टा के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में हरजीत सिंह निवासी रनगढ़ ने बताया कि आरोपी ने उसे रेलवे में नौकरी का झांसा देकर साढ़े 6 लाख रुपए की ठगी मारी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।