भास्कर न्यूज | अमृतसर गत दिवस होली हार्ट प्रेजीडेंसी स्कूल के ऑडिटोरियम में प्री-नर्सट और नर्सरी के वार्षिक उत्सव’ जिंगल वर्ल्ड’ हुआ। इस मौके पर मुख्य मेहमान खुराबीर कौर (अस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) व उनके पति करणपाल सिंह डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. रमा स्वराज ग्रोवर के साथ अन्य मेहमानों रोटेरियन संजय आहूजा , हरपाल सिंह निज्ज़र , पुनीत नागपाल, एडवोकेट विपन शर्मा , कंवलजीत कौर, अभिभावक गण व पूर्व छात्रों का ‘स्कूल प्रशासन समूह’ ने स्वागत किया। प्रिंसिपल शिल्पा विक्रम सेठ ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी ।समारोह का आरंभ ” जिसके सिर ऊपर तर स्वामी, सो दु:ख कैसा ‘क्लचरल कार्यक्रम’ के दौरान एकर्स ने मेहमानों से हुआ। प्रतियोगी छात्रों ने अपनी मनपसंद कविताओं को उनके थीम के अनुरूप वेशभूषा, साज-सज्जा, बैक ग्राऊंड डेकोरेशन, प्रोप्स, ‘प्रोजेक्टर्स व्यू’ के साथ हंसते, नाचते, गाते आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। जीवन में क्या बनना है। “लक्ष्य निर्धारण ‘ का संदेश देती राइम – व्हाट् आई वांट टू बी’ स्वास्थ्य से जुड़ी राइम ‘रिंग अरिंग अ रोज़िज हंसने – हंसाने की डोज़ से लबालब राइम – ‘टैडी बियर’ में गोलू – मोलू टैडी बियर्स ने सबको गुदगुदाया, ” बतख लुक’ में फाइव लिटल डक्स’ राइम को बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया। ‘सम्मान समारोह’ में पूर्व छात्रों में सी.ए नैय्या व अनुज जमनाल को सम्मानित किया गया। अनुज जामवाल के बीहाफ पर उसके माता जी ने यह सम्मान चिह्न प्राप्त किया। स्कूल ने एक बड़ी धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में दी।