भास्कर न्यूज|लुधियाना पंजाब में करवाई गई 68वीं राष्ट्रीय खेल नेटबाल, हैंडबाल, जूडो, कराटे अमिट छाप छोड़ते हुए संपन्न हुआ। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने उच्च तौर पर शामिल हुए और विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। खेलों में देश के कोने कोने से खिलाड़ी पहुंचे। विजेता टीमों को शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने इनाम बांटे। इस मौके पर यादव ने करोना काल में बंद हुई सह अकादमिक गतिविधियों को दोबारा से शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक तंदरुस्ती व मानसिक विकास के लिए जरूरी है। खेल खेलने से संघर्ष करके जीतने की भावना पैदा होती है तथा खिलाड़ियों में आपसी भाईचारक सांझ तथा अनुशासन जैसे अच्छे गुण पैदा होते है। जिला शिक्षा अपसर डिंपल मैदान जिला स्पोर्ट्स कोआर्डिनेटर कुलवीर सिंह तथा समूची प्रबंधकीय टीम को खेल सफलता पूर्वक पूरा करने की बधाई दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर डिंपल मैदान तथा जिला स्पोर्ट्स कोआर्डिनेटर कुलवीर सिंह, अजीत पाल सिंह समेत समूची टीम की ओर से कमल किशोर यादव तथा आईएएस कृतिका गोयल को सम्मानित किया गया। खेलों के दौरान फाइनल मुकाबले में हैंडबाल में अंडर-19 लड़के पंजाब पहले, हरियाणा दूसरे व दिल्ली तीसरे स्थान पर रही। हैंडबॉल अंडर-19 लड़कियों में पंजाब पहले, हिमाचल प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रही। नेटबॉल अंडर-17 लड़कों में पंजाब पहले, छत्तीसगढ़ दूसरे व दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। नेटबाल अंडर-17 लड़कियों में पंजाब पहले, छत्तीसगढ़ दूसरे व हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। जूडे अंडर-19 लड़के में पंजाब पहले, हरियाणा दूसरे व चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। जूडो अंडर-19 लड़कियों में पंजाब पहले, दिल्ली दूसरे व महाराष्ट्र व गुजरात तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 लड़कों में पंजाब पहले, दिल्ली दूसरे व तेलंगाना तीसरे स्थान पर रहा। कराटे अंडर-14 लड़कियों में पंजाब पहले, तमिलनाडु़ दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर विद्यार्थियों की ओर से लोक नाच गिद्दा व भांगड़ा पेश किया गया।