भास्कर न्यूज | लुधियाना स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर लुधियाना के तत्वाधान में फिट इंडिया साइकिलिंग का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री के मंत्र फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के अनुरूप, साइकिल चलाना प्रदूषण को कम करने के लिए एक पर्यावरण-अनुकूल समाधान के रूप में भी काम करता है जो ग्रीन, फिट इंडिया में योगदान देता है। लुधियाना में 70 से अधिक राइडर्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिसे डॉ. निर्मल जोड़ा (निर्देशक छात्र कल्याण और युवा सेवाएं पीएयू लुधियाना) और जिला खेल अधिकारी कुलदीप चुघ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसटीसी लुधियाना के सहायक जूडो कोच सागर उपाध्याय ने कार्यक्रम के उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में बताया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में खेलों इंडिया सेंटर पीएयू लुधियाना के कोच और एथलीट तथा साई एसटीसी लुधियाना के उप निर्देशक डॉ. संगीता श्योरान आदि शामिल थे।