लुधियाना| श्री संकट मोचन राम दरबार मंदिर एवं धर्मशाला जगराओं पुल में मंगलवार को भक्तों द्वारा श्री दक्षिणमुखी सिंदूरी हनुमान जी महाराज का पूजन किया गया। पंडित शिवम भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करना सबसे अच्छा माना जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को बल, बुद्धि, विद्या, और ज्ञान का आशीर्वाद मिलता है। जीवन के हर संकट से मुक्ति मिलती है। कुंडली में मौजूद सभी ग्रह शांत होते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से सम्मान, साहस, और पुरुषार्थ बढ़ता है। इस मौके पर शिवम भारद्वाज, बाबू राम भारद्वाज, अशोक तुली, राजू तिवारी, गगन गोसाई, अरविंदर शुकला, अवदेश शास्त्री, गिरजेश तिवारी, रोहित पांडे आदि मौजूद रहे।