आलसी व्यक्ति किसी क्षेत्र में सफल नहीं होता

लुधियाना| शिवपुरी स्थित वेद भारती आश्रम में स्वामी वेद भारती महाराज की अध्यक्षता में संक्रांति के शुभ अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके स्वामी वेद भारती महाराज ने संक्रांति का पावन संदेश देते हुए कहा कि सूर्य भगवान वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में आए है और महीना हुआ पौष। हमें अपने जीवन में सेवा, सिमरन, भक्ति की ओर समय की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। व्यवहारिक जीवन में पुरुषार्थ के द्वारा धन की वृद्धि , सुखी जीवन जीने के साधन होते हुए भी धन, कार, कोठी है, लेकिन मानसिक संतुष्टि नहीं है। इसके लिए हमने देखा है कि हमारे मन में किसी के प्रति ईर्ष्या तो नहीं, स्वभाव में क्रोध तो नहीं हमारी इच्छा दिन प्रति दिन बढ़ तो नहीं रही, गुरू महाराज ने कहा जीवन में 3 बातें सदा याद रखे। पुरुषार्थी बनो, आलसी नहीं, आलसी व्यक्ति जीवन के किसी क्षेत्र में सफल नहीं होता, मेहनत से कमाए हुए धन का सदुपयोग करना चाहिए ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *