लुधियाना|सीटी यूनिवर्सिटी के एलुमनाई एसोसिएशन ने स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के साथ मिलकर दूसरी एलुमनाई मीट 2024 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 170 से ज्यादा पूर्व छात्र शामिल हुए और अपने पुराने दोस्तों और टीचरों से मिले। कार्यक्रम में सीटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी और स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के निदेशक इं. दविंदर सिंह मौजूद रहे। डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने अपने भाषण में कहा कि पूर्व छात्रों का दौरा यूनिवर्सिटी के विकास के लिए बहुत जरूरी है। इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और पुरानी यादों को याद किया।