लुधियाना|दोपहिया वाहन की चोरी के मामले में डिवीजन नंबर 2 कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति पर आरोप है कि उसने रेलवे स्टेशन के समीप से बाइक की चोरी की है। मामले में जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास 14 दिसंबर को रवि कुमार वासी मनजीत नगर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। वह घटना के दिन रेलवे स्टेशन अपने कुछ रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए गया था। इस दौरान जेएमडी मॉल के पास स्थित शराब के ठेके के बाहर उसने अपना बाइक खड़ा कर दिया था। फिर जब वह वापस आया तो उसे अपना बाइक वहां पर नहीं मिला। मामले में जब पुलिस को शिकायत की गई तो पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी प्रिंस कुमार पुत्र वरिंदर कुमार वासी गुरु गोविंद सिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने वाहन चोरी की बात को कबूल करते हुए चोरी का वाहन पुलिस को सौंप दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर उसका रिमांड लिया है, आगे की पूछताछ की जा रही है।