नर्रा| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत राटापाली में पूर्णिमा परमेश्वर सोनवानी 214 वोट से जीत दर्ज कर सरपंच निर्वाचित हुई है। उन्हें रानी रामसिंह जगत को पराजित किया। राटापाली पंचायत मे अब तक हुए चुनाव मे यह पहले बार प्रथम महिला सरपंच निर्वाचित हुई है। जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ बाजे गाजे के साथ विजय जुलूस निकालकर सभी गली मोहल्लें में घर-घर जाकर खुशी का इजहार करते समस्त पंचायत वासियों को जो जिम्मेदारी आपने सौंपी है।