भास्कर न्यूज | कांटाबाजी बलांगीर जिले के मुरीबहाल ब्लॉक के हल्दी खेल मैदान में आयोजित जय डांगरबुढ़ा फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया है। फाइनल मैच में हल्दी टीम को चार गोल से हराकर कुरसुड की टीम चैंपियन बनी है। इस मैच में मुख्य अतिथि विशेष विकास परिषद की पूर्व जिला उपाध्यक्ष निरुपमा माझी थीं और विशिष्ट अतिथि मुरीबहाल ब्लॉक अध्यक्ष हरिबंधु मेहर, समिति सदस्य टुनमणि महानंद, जोन क्रमांक 29 के जिला परिषद गोपीनाथ पानीग्रही, पत्रकार संघ मुरीबहाल के अध्यक्ष सुब्रत महाकुर, प्रेस क्लब कांटाबांजी के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह सलूजा, प्रेस क्लब सलाहकार आशीष खेतान, सचिव सूरदास बाग, बीसीकेशन माझी, केदारनाथ बड़ाजेना, लक्ष्मीकांत धरुआ, अमरेश माझी, ललित बघार, रमेश भोई, गोपबंधु दास, आदिकांत खमारी, गोवर्धन नाग मंचसिन थे। इस खेल का संचालन आशीष सा, आशीर्वाद सा, अश्विनी भुक्ता और प्रताप भक्त ने किया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सात हजार रुपये और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ पांच हजार रुपये पुरस्कार राशि दी गई। इस खेल में समिति के अध्यक्ष जोशवंत भोई, उपाध्यक्ष राजू हाथी, सचिव क्षीरसिंधु पात्र, सह संपादक सूरज खमारी, सुनील हाटी, चित्रसेन हाटी, रमा पात्र, सुभाष पटनायक, शशिभूषण पश्यात, पिंकी पसायत, चक्र भोई, पप्पू बाग उपस्थित थे।