जरौद-सिनोधा| जरौद के बंधवा तालाब पार शिव मंदिर प्रांगण में इस साल भी बाबा बैद्यनाथ महाशिवरात्रि मेला उत्सव का आयोजन रखा गया है। समिति के अध्यक्ष रामनाथ साहू ने बताया की संध्या 4 बजे कबीर सत्संग पंडवानी हिना साहू द्वारा की जावेगी एवं रात्रि कालिंग कौशलपुर के जस गीत झांकी की प्रस्तुति की जाएगी।