बंडामुंडा | बंडामुंडा रेल खंड के ए-केबिन के पास पिछले एक हफ्ते से चल रहे एनआई कार्य के हिसाब से मंगलवार 25 फरवरी सबसे महत्वपूर्ण दिन रहा। मंगलवार की सुबह करीब 11.20 बजे से लेकर रात 7 बजे तक कूकड़ा रेल फाटक पूरी तरह से सड़क यातायात के लिए बंद कर दिया गया।। इस दौरान राउरकेला से कूकड़ा रेल फाटक की ओर जाने वाली सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। लोगो को जानकारी देने तथा परिवर्तित दिशा पर आवाजाही करने के लिए राउरकेला बिसरा चौक,कुकुड़ रेल फाटक,संतो षपुर,आरएस कॉलोनी एवं जारा टोली में आरपीएफ जवान एवं जिला पुलिस लोगों को सुबह आठ बजे से देर शाम तक सहायता कर रहे थे।