गोधना| आदर्श ग्राम को गोधना के शांति मोहल्ला निवासी श्याम लाल साहू के घर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। शिवलिंग की स्थापना के लिए कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शांति मोहल्ला होते हुए लंकेटर तालाब पहुंची, जहां महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपने कलश में जल भर कर कलश यात्रा पुनः शेरा चौक, संतोषी चौक, भाठापारा, मिलन चौक, महावीर मोहल्ला, गणेश मोहल्ला, चंडी चौक, अंबेडकर चौक होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। वहीं, शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन दिवसीय शिवा महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।