धौलपुर। नगर परिषद की ओर से आयोजित शरद महोत्सव में पहली बार बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शरद धौलपुर का खिताब प्रत्युष मुखर्जी ने जीता। प्रतियोगिता में दर्जनों बॉडी बिल्डर ने भाग लिया। मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल ने कहा कि युवा वर्ग सकारात्मक सोच के साथ देश के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि बहुत से युवा नशे के आगोश में हैं। नशे का पूरी तरह से त्याग करें और अपने शरीर को सुडौल और स्वस्थ रखें। कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद विजय उदैनिया ने कहा कि धौलपुर में बॉडी बिल्डिंग के अच्छे खिलाड़ी है, जो कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम गौरवांवित कर रहे हैं। संचालन अनिल मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एमके सिंह, आकाश चंदेला, शरद मेला प्रभारी मोहित शर्मा, नीरज शर्मा, विशाल गुर्जर, भरत सिंह परमार, नसीम खान, रंजीत दिवाकर, बबलू किंग खान आदि मौजूद रहे। {प्रतियोगिता के परिणाम… 50 किलो वर्ग में हेमंत बघेल प्रथम एवं विजय कुशवाहा द्वितीय तथा आर्यन खान तीसरे स्थान पर रहे। 50-55 किलो वर्ग में दीपक गौतम प्रथम, राजकुमार दनावत द्वितीय एवं, रवि कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। 55-60 वर्ग में प्रथम जेनिश खान द्वितीय धीरज भिंडवाल तृतीय स्थान पर मनीष कुमार रहे। 60-65 वर्ग में प्रथम प्रत्यूष मुखर्जी, द्वितीय सोहिल मलिक एवं तृतीय स्थान पर समीर धनवार रहे। 65-70 किलो में आशू कुमार विजेता शाहरुख खान उपविजेता रहे।