जालंधर | लायलपुर खालसा कॉलेज टेक्निकल कैंपस (एलकेसीटीसी) की एनसीसी कमेटी ने गर्ल कैडेट्स को एनसीसी सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर सम्मानित किया। यह प्रमाण पत्र एनसीसी कैडेट्स के लिए सबसे बड़ा सम्मान है, जो तीन साल के एनसीसी प्रशिक्षण पूरा करने और सी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वरिष्ठ डिवीजन,वरिष्ठ विंग (एसडी/एसडब्ल्यू) कैडेट्स को दिया जाता है। यह प्रमाण पत्र कई अवसर प्रदान करता है। इसमें भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 32 आरक्षित सीटें और बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए 10-15 अतिरिक्त अंक शामिल हैं। यहां सुखबीर सिंह चट्ठा और डॉ. आरए देओल समेत अन्य भी मौजूद रहे।