जालंधर |श्रीदेवी तालाब मंदिर के प्रांगण में 27 से 29 दिसंबर तक होने जा रहे श्री बाबा हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संगीत सम्मेलन ने पंजाब को कई प्रख्यात युवा कलाकार दिए हैं । इस साल यह प्रतियोगिता 23 से 26 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी । इसके के लिए ऑनलाइन पंजीकरण चल रहा है । इसमें अभी तक 107 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। आयोजकों द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि संगीत प्रतियोगिता के लिए डेढ़ सौ से अधिक युवा कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। संगीत प्रतियोगिता में 23 दिसंबर को शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता, 24 दिसंबर को नान प्रकशन प्रतियोगिता और 25 व 26 दिसंबर को प्रकशन प्रतियोगिता करवाई जाएगी।