भास्कर न्यूज | जालंधर गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर पुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान के मौके पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। इसको लेकर राज्य विद्या खोज एंव सिखलाई परिषद पंजाब की ओर से सभी स्कूलों को विभिन्न एक्टीविटीज करवाने के निर्देश जारी किए है। इसके लिए भेजे गए पत्र में कहा गया है कि भारत के भविष्य की नींव के तौर पर बच्चों को सम्मानित करने के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है। इस साल इसका थीम वीरता रखा गया है। इसके लिए स्कूल में 24 दिसंबर 2024 तक विभिन्न एक्टीविटीज करवाई जाएगी। यह एक्टीविटीज 26 दिसंबर को मुख्य समारोह के साथ खत्म होगी। इस दौरान विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चों के बारे में भी बताया जाएगा। वहीं स्कूलों ने करवाई जाने वाली इन गतीविधियों को बारे में एससीईआरटी की वेबसाइट पर मेल करना होगा । इस मौके पर स्कूलों में वीर पुत्रों के बलिदान पर केन्द्रित आयोजन होंगे। वीर बाल दिवस के मौके पर मेरे सपनों का भारत, मुझे किससे खुशी होती है’, विषय पर चित्रकला, कहानी एवं निबंध लेखन की गतिविधियां होंगी। माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिये राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका और विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर निबंध लेखन, कविता, वाद-विवाद एवं डिजिटल प्रेजेंटेशन होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके जिले की शालाओं में प्रार्थना सभा में बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों की प्रेरणादायी कहानियां सुनाई जाएंगी। वहीं कई कहानियां, लेख, कविताएं, पेंटिंग व वीर बाल दिवस पर छोटी फिल्में, उनकी बहादरी को दर्शाती कहानियां सुनाई जाएंगी व अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जालंधर| नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी) ने वर्ष 2025 के दौरान होटल मैनेजमेंट से सम्बन्धित कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल, 2025 को होगा। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पाली में 180 मिनट की अवधि के लिए होगी। एनसीएचएम जेईई 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 है। आवेदन फार्म में करेक्शन के लिए आवेदन सुधार विंडो 17 फरवरी से 20 फरवरी, 2025 तक खुली रहेगी। एनसीएचएमसीटी जेईई का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाएगा। व स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए पोर्टल, nchmjee.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क एक हजार रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। 2025 में कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अगर वे काउंसलिंग या प्रवेश के समय या 30 सितंबर, 2025 तक योग्यता परीक्षा (कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में विफल रहते हैं, तो उनका अनंतिम प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा।