अमृतसर | विद्या सागर मनोरोग हेल्थ इंस्टीट्यूट स्टाफ ने डायरेक्टर डॉ. सविंदर सिंह की पहल पर यहां उपचाराधीन मरीज रजनी का केक काट जन्म दिन मनाया। गौर हो कि इस अस्पताल में 250 के करीब मरीज हैं, जिनमें से काफी ठीक भी हैं लेकिन परिजन उनको लेकर नहीं जाते, नतीजतन स्टाफ ही उनकी केयर करता है। डॉ. सविंदर सिंह ने बताया कि 48 वर्षीय रजनी 20 साल पहले मानसिक बीमारी के चलते दिल्ली से यहां लाई गई थी। लगातार इलाज और देखभाल के चलते वह ठीक है। फिलहाल अब उसके परिवार में कोई नहीं है। उसकी एक बहन गुरदासपुर में रहती है वही उससे मिलने आती है। इस मौके पर मौजूद स्टाफ के लोगों डॉ. ईशा धवन, डॉ. पुनीत कौर, मेट्रन वरिंदर कौर, ओएसपी एसपी सिंह, रिहैबिलिटेशन सेंटर मुखी शशि बाला ने बताया कि मरीजों को यहां पर परिवार की तरह से रखा जाता है।