12 लड़कियों के सामूहिक आनंद कारज करवाए

अमृतसर | भाई लालो समाज सेवा संस्था पट्टी की ओर से जरूरतमंद परिवारों की 12 लड़कियों के लिए सामूहिक आनंद कारज करवाए गए। इस मौके संसाधन विभाग के अध्यक्ष रणजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस समय भाई हरभजन सिंह हजूरी रागी और तनवीर कौर आस्ट्रेलिया ने कीर्तन किया। भाई हीरा सिंह कोमल, दीदार सिंह मन्याला, गुरजीत सिंह भठल, दविंदर सिंह, गुरजीत सिंह के कविश्री जत्थे ने गुरु जस का पाठ कर संगत को निहाल किया। संस्था के चेयरमैन अमनदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले 31 वर्षों से समाज कल्याण की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अरविंदरजीत सिंह, महासचिव जगदीप सिंह प्रिंस भाटिया, सचिव कुलविंदरपाल सिंह कालेके, कैशियर लाभ सिंह, दीदार सिंह, हीरा सिंह, बख्शीश सिंह आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष अमनदीप सिंह ढिल्लों ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि 30 दिसंबर को गार्डन कॉलोनी स्थित भाई लालो समाज सेवा संस्था के कार्यालय में नवविवाहित जोड़े को घरेलू सामान दिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *