अमनदीप सिंह | अमृतसर पूर्वी हलके की वार्ड 27 में आज भी लोग पानी के मोहताज है। वार्ड में आते इलाका मकबूलपुरा के लोगों को पीने के पानी के लिए वार्ड 34 पर निर्भर होना पड़ता है। क्योंकि मकबूलपुरा में कोई भी सबमर्सिबल पंप निगम की ओर से नहीं लगाया गया। जिस कारण लोगों को पीने वाले पानी की आज भी परेशानी बनी हुई है। इसके साथ वार्ड 34 का सबमर्सिबल पंप बंद होने पर माल मंडी से पानी लाना पड़ता है। वहीं, दूसरी तरफ इलाके में बिजली की तारों के जाल से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि इलाके में कूड़े की समस्या भी बनी हुई है। मकबूलपुरा चौक के भाई लालो जी नगर को जाते मोड़ पर रोजाना कूड़े का ढेर लगा रहता है। गोरी पहलवान ने बताया कि इस बार वे लोग किसी धोखे में आने वाले नहीं है। जो नेता उनके इलाके में पानी की समस्या का समाधान करवाएगा, उसे वोट दिया जाएगा। ^ जब सहायक इंजीनियर गुरपाल सिंह से मकबूलपुरा में सबमर्सिबल पंप न होने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वार्ड उनकी नहीं है। उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यूं है। उन्होंने कहा कि आप इस संबंध में इंजीनियर रविंदर गिल से बात कर सकते है। वहीं, जब रविंदर गिल से उनके फोन पर लोगों की समस्या के बार में बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। प्रिय शरण ने बताया कि मकबूलपुरा के लोग वार्ड 34 से पानी ले रहे है। जबकि उनकी वार्ड 27 है। वे आजाद भारत में स्वतंत्रता से उम्मीदवार चुनते है, लेकिन खुद दूसरे इलाके से पानी के मोहताज होना पड़ता है। इस बार वे धोखा में आने वाले नहीं है। गुरदेव सिंह ने बताया कि बिजली की तारों को परेशानी अकसर इलाके में बनी रहती है। कई बार बिजली की तारों ले चिंगारियां भी निकलती है। जबकि इस तारों की ओर कोई ध्यान नहीं देता है। बिजली की तारों के जाल को सभी इलाकों से समेटना चाहिए। ^वार्ड 27 में अकाली दल की उम्मीदवार रूपिंदर कौर ने बताया कि पहले इलाके से बाहर के नेता ही पार्षद बनते रहे हैं। इस बार अकाली दल ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है। अगर वे वार्ड से पार्षद चुनी जाती है तो इलाका मकबूलपुरा में पानी लेकर आना उनकी पहल होगी। ^वार्ड 27 से भाजपा उम्मीदवार प्रीत कौर ने बताया कि भाजपा ने उन पर विश्वास जताकर मकबूलपुरा से सीट दी है। वह खुद मकबूलपुरा की रहने वाली है। इस बार जीतने पर उनके द्वारा सबमर्सिबल पंप मकबूलपुरा में लगवाया जाएगा। ^मलकीत सिंह ने बताया कि इलाके में कूड़े की समस्या का भी समाधान होना चाहिए। क्योंकि भाई लालो जी नगर को जाते मोड़ पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। उक्त जगह डंप का रूप ले रही है। इस समस्या का समाधान इलाके के चुने हुए पार्षद को करना चाहिए।