सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व की टीम ने नगरी निवासी प्रकाश नेताम के घर छापेमारी की। बाड़ी की तलाशी लेने पर गड्ढे में छुपाकर रखे 50 पोटाश बम समेत डिब्बों में भरकर रखे भालुओं के नाखून, कोटरी, सियार की खाल व तीर-धनुष जब्त किए। उप निदेशक वरूण जैन ने बताया कि सिकासेर दल के एक शावक अगहन की पोटाश बम के हमले से मौत हुई थी। मामले में 4 शिकारियों को पकड़ा था। उनकी निशानदेही पर नगरी निवासी प्रकाश नेताम के घर छापेमारी मंगलवार को हुई। जांच में पोटाश बम, भालू के नाखून, दांत के अलावा अन्य वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किए गिए हैं। साथ ही 2 अन्य शिकारियों को भी पकड़ा है, जिनके पास से हिरण के सींग बरामद हुए। वन विभाग की कार्रवाई सुबह 10 बजे शुरू हुई, जो रात 8 बजे तक जारी रही। यह कार्रवाई सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व के एंटी पोचिंग टीम ने नगरी पुलिस के साथ मिलकर की है।