PM मोदी का संभावित खजुराहो दौरा:मंत्री, विधायक ने लिया जायजा, केन-बेतवा लिंक परियोजना की रखी जानी है आधारशिला

खजुराहो में पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया और छतरपुर एसपी अगम जैन ने बुधवार शाम खजुराहो मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को जांचा और ग्राउंड की क्षमता समेत अन्य पहलू पर अधिकारियों से चर्चा की। दरअसल, भारत की पहली नदी जोड़ो परियोजना के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत बनने वाले ढोड़न बांध की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री का दिसंबर महीने में खजुराहो का दौरा संभावित हैं। जिसे लेकर प्रशासन ने आमसभा, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया है। छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि खजुराहो में वीवीआईपी विजिट के संबंध में मंत्री, विधायक और प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया हैं। कैसी व्यवस्था रहेगी, किस टाइप से सुरक्षा और अन्य व्यवस्था रहेगी उन्हें चेक किया गया है। आगे होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *