MP में दो हादसों में भाई-बहन समेत 7 की मौत:नरसिंहपुर में खड़े ट्रक से भिड़ी कार; सिवनी में ट्रक की टक्कर से 4 की गई जान

मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। नरसिंहपुर में चलती कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें भाई-बहन समेत तीन की जान चली गई। इधर सिवनी में ट्रक ने बाइकसवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पहले बात नरसिंहपुर की
टायर फटने से बेकाबू हुई कार
नरसिंहपुर में चलती कार का टायर फट गया। कार नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं बच्चों के चाचा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसा गुरुवार दोपहर 3.30 बजे सुआतला थाना क्षेत्र में बरमान चौकी के पास हुआ। बरमान चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने कहा कि कार में सवार बम्हनी गांव के हिमांशी ठाकुर (16) और प्रशांत ठाकुर (18) जान चली गई है। ये दोनों आपस में सगे भाई-बहन थे। वहीं भीकम ठाकुर (24) की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। देखिए दो तस्वीरें अब बात सिवनी की सिवनी में बाइक सवार चार लोगों की मौत
सिवनी में एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। धूमा थाने की पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रहलोन निवासी घनश्याम झारिया (50) उनकी बहू सुशीला झारिया (45) और 13 वर्षीय पोती अंबिका झारिया (सुशीला की बेटी) और घनश्याम की बेटी की लड़की रामदूत झारिया (11) के रूप में हुई है। परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने धूमा जा रहा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *