विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने घोषणा की है कि 1 मार्च से सभी सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट पहनकर ही कार्यालय आना होगा। बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों का चालान काटा जाएगा। यह अभियान कलेक्ट्रेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों से शुरू होगा। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने इस पहल का समर्थन किया है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिले में पांच ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें पांझ सागर रोड, नया गोला पेट्रोल पंप, मढ़ीपुर सागर रोड, मेहलुआ चौराहा और कुआं खेड़ी सागर रोड शामिल हैं। एनएचएआई ने इन सभी स्थानों पर संकेतक बोर्ड और मार्किंग का कार्य पूरा कर लिया है। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए नगर पालिका और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम हर सप्ताह तीन दिन शहर का निरीक्षण करेगी। कलेक्टर ने भूसा परिवहन पर सख्त निर्देश दिए हैं। क्षमता से 20 गुना अधिक भूसा ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने मॉडिफाई साइलेंसर और ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्कूल बसों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। ऑटो में बच्चों की सुरक्षा के लिए जाली लगाना अनिवार्य किया गया है। जन जागरूकता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। इन बिन्दुओं पर भी हुई चर्चा रविंद्र भवन के सामने अतिक्रमण हटाने, नीमताल के पास खड़े वाहनों पर चलानी एवं एफआईआर की कार्यवाही एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही, समस्त स्कूलों में चल रहे ऑटो रिक्शों में ओवरलोडिंग के संबंध में समस्त ऑटो रिक्शा चालकों की बैठक बुलाने ऑटो में जाली लगवाने, शहर में गोवंश हटाने की कार्यवाही करने पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाए जाने, जिले के मुख्य मार्ग, अंधे मोड़ों एवं अन्य मार्गों की साइडों के पेड़ों पर रेडियम एवं रिफ्लेक्टर लगाए जाने, शहर के प्रमुख स्थलों बस स्टैंड, मुख्य बाजार पर पैड पार्किंग की व्यवस्था एवं नगर पालिका के दो कर्मचारियों की व्यवस्था हेतु ड्यूटी, दुर्गा नगर चैराहा एवं शहर के मुख्य चैराहा पर ट्रैफिक सिग्नल लगाकर मार्किंग एवं जेबरा क्रॉसिंग, सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।