मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 फरवरी (शुक्रवार) को सागर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव में बुंदेलखंड स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सागर शहर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री यादव सुबह 11:40 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे गढ़ाकोटा पहुंचेंगे। गढ़ाकोटा में रहस लोकोत्सव में शामिल होने के बाद, वे दोपहर 2:25 बजे गढ़ाकोटा हेलीपैड से सागर के बड़तूमा हेलीपैड पर पहुंचेंगे। बड़तूमा से वे सागर शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 4 बजे वे भोपाल के लिए रवाना होंगे। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर के बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर और संग्रहालय का भी निरीक्षण कर सकते हैं। कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कलेक्टर संदीप जीआर और पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने टीम के साथ गढ़ाकोटा हेलीपैड, रहस मेला कार्यक्रम स्थल, बड़तूमा हेलीपैड और संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया है। कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिनमें बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और डॉक्टर शामिल हैं। कार्यक्रम स्थलों और पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।