संत नगर स्थित सुखसागर उदासीन आश्रम में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आश्रम में पिछले एक माह से चल रही हरिओम नम: शिवाय और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं की धुनी का समापन इस अवसर पर किया गया। आश्रम के संत बाबा रामदास उदासीन और श्रद्धालुओं ने पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सत्संग कार्यक्रम में बाबा रामदास ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि शिव से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं है। शिव ही सत्य है, शिव ही सुंदर है – सत्यम शिवम सुंदरम। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष और बाबा रामदास के परम भक्त माधु चांदवानी के अनुसार कार्यक्रम के बाद आम भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर गुरु माता राधा देवी उदासीन, संतोष उदासीन, नानक उदासीन समेत नारायणदास सबनानी, लालचंद जसवानी, तुलसी सदारंगानी, लीलाराम लेखवानी, श्याम गोपलानी, मोहनलाल, दीपक साधवानी और अन्य कई धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे।