बैतूल| नाट्य संस्था आदिम कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ओन स्टेज ट्रस्ट आगरा और जिला प्रशासन के सहयोग से 28 फरवचरी कोशहीद भवन में एक दिवसीय “आदिमरंग नाट्य महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं मप्र नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित राकेश वरवड़े और कलीम जफर द्वारा निर्देशित नाटक “सुखिया मर गया भूख से” की प्रस्तुति दी जाएगी। इस नाट्य महोत्सव में बरही जिला कटनी से दुर्गेश सोनी के निर्देशन में “सल्तनत” नाटक का भी मंचन होगा।