कुट्‌टू के आटे से बनी चीजें खाने से लोग बीमार:अलीगढ़ में जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए पीड़ित, विभाग की टीमों ने दुकानों से भरे सैंपल

अलीगढ़ में महा शिवरात्रि के व्रत के बाद कुट्‌टू के आटे से बनी चीजें खाने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। बीमार होने वालो में महिलाओं के साथ ही बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं, जिन्होंने कुट्‌टू के आटे की पूड़ी और पकौड़ियां खाई थी। सभी बीमार लोगों को फूड प्वाइजनिंग की परेशानी हुई है, जिसके बाद इन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीमें भी एलर्ट हो गई हैं और आसपास के क्षेत्र में दुकानों से सैंपल भरने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रमुख बाजार से खरीदा था आटा शहर के देहलीगेट और सासनीगेट इलाके में बीमार होने के कारण गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। इन लोगों ने बुधवार को व्रत के दौरान कुट्‌टू के आटे से बनी चीजें खाई थी। बीमार लोगों के परिजनों ने बताया कि यह आटा बाजार से ही खरीदा था। हैरानी की बात है कि लोगों ने अलग-अलग दुकानों से आटा खरीदा था और सभी के साथ एक जैसी समस्या ही आई है। खाने के बाद ही इन्हें उल्टी, दस्त, जी मिचलाना और कमजोरी की समस्या होने लगी थी। हालांकि अस्पताल में उपचार मिलने के बाद सभी की हालत अब स्थिर है और सभी को शुक्रवार को ही डिस्चार्ज किया जा सकता है। बाजारों से भरे गए आटे के सैंपल बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के पीछे मिलावटी सामान की बात आई है। जिसके बाद प्रशासन की टीमें एक्टिव हो गई और देर शाम को ही प्रमुख बाजारों से कुट्‌टू के आटे समेत विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए। प्रशासन के निर्देश के बाद खाद्य विभाग की टीमों ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी करके सैंपल भरे हैं। सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि खाने पीने के सामान में मिलावट के कारण इस तरह की परेशानी आती है। अगर किसी को इस तरह की परेशानी आती है तो वह बिल्कुल भी लापरवाही न करे और तत्काल अस्पताल में उपचार कराए। उन्होंने बताया कि मिलावटी चीजें स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकती हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *