गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में गुरुवार शाम रैगिंग को लेकर विवाद हो गया। मेडिकल चौकी के पीछे पार्किंग में करीब 30-40 सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र पर हमला कर दिया। पिटाई में छात्र का सिर फट गया। घटना के बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल छात्र का प्राथमिक उपचार कराया गया। बाल न कटवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मामला MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग से जुड़ा था। सीनियरों ने सभी जूनियरों को बाल छोटे कराने के लिए कहा था, जिसे ज्यादातर छात्रों ने मान लिया, लेकिन एक छात्र ने भाई की शादी का हवाला देते हुए बाल नहीं कटवाए। इसी बात पर बृहस्पतिवार शाम मेडिकल चौकी के पीछे पार्किंग में उसका एक सहपाठी से विवाद हो गया। बहस बढ़ने पर दोनों छात्रों ने अपने-अपने समर्थन में अन्य छात्रों को बुला लिया। कुछ देर में सीनियरों का बड़ा समूह वहां पहुंचा और बाल न कटवाने वाले छात्र की पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते 30-40 सीनियरों ने हमला कर दिया, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गार्ड ने पुलिस को दी सूचना, कार्रवाई शुरू मारपीट और हंगामे को बढ़ता देख गार्ड ने मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर घायल छात्र का प्राथमिक उपचार कराया और मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी। BRD मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।