नर्मदापुरम जिले के बानापुरा रेंज के बांसपानी बीट में बुधवार को एक टाइगर का शव मिला। टाइगर का शव करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। बुधवार देर शाम टाइगर के शव मिलने की सूचना पर डीएफओ मयंक गुर्जर, एसडीओ, रेंजर समेत अन्य अफसर अमले के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टाइगर की मौत की पुष्टि एपीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति ने की है। उनका कहना है कि बानापुरा रेंज में एक टाइगर के मौत की जानकारी देर शाम को आई है। फॉरेस्ट अफसर पर मौके पर पहुंचे हैं। जंगल में नेटवर्क नहीं होने से अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा। टाइगर की मौत शिकार से हुई या सामान्य बीमारी से, इसकी पुष्टि गुरुवार को हो पाएगी। बता दें कि सिवनी बानापुरा वन मंडल में बांसपानी का जंगल काफी घना है। यहां टाइगर का मूवमेंट बना रहता है। क्षेत्र बानापुरा से करीब 45किमी दूर है। टाइगर की मौत करीब तीन से चार दिन पहले होने से शव डीकमपोज यानी सड़ने लगा था। टाइगर की मौत आपसी संघर्ष में हुई है या फिर उसका शिकार हुआ है, ये अभी क्लियर नहीं हो पाया है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही टाइगर की मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल इस मामले को लेकर वन विभाग के एपीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति ने टाइगर के मौत की पुष्टि की है।