अतिक्रमणकारियों के पुनर्वास को लेकर डीआरएम से मिले विधायक

बिरसा चौक से पहले रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करके रहने वाले 200 से अधिक परिवारों को उजाड़ दिया गया है। ठंड की रात में अधिकतर परिवार प्लास्टिक और तिरपाल खींचकर रात बिता रहे हैं। घर के सामान और बच्चों को लेकर सड़क किनारे और एचईसी की जमीन पर रह रहे हैं। रेलवे और प्रशासन की ओर से अभी तक प्रभावितों के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसे देखते हुए हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने मंगलवार को रेलवे डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा से मुलाकात की। उन्होंने डीआरएम को कहा कि बिरसा चौक के पास चार दशक से अधिक समय से झोपड़पट्टी में लोग वहां रह रहे थे। रेलवे ने विस्तार योजना के तहत उन्हें हटा दिया। लेकिन ठंड के इस मौसम में हटाना सही नहीं था। रेलवे को चाहिए था कि राज्य सरकार से समन्वय बनाकर पहले अतिक्रमणकारियों का पुनर्वास करते। विधायक ने पीठियाटोली की समस्या, नगड़ी महतो टोली की समस्या भी दूर करने की मांग की। डीआरएम ने इस मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *