डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान शहर और गांव के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने डीसी को समस्याएं सुनाई। टाना भगत का एक प्रतिनिधिमंडल भी डीसी से मिलने पहुंचा। उन्होंने आवास सहित पेंशन की समस्याओं को दूर करने की मांग की। डीसी ने उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिया। इस दौरान जिला परिषद, वार्ड पार्षद, उप मुखिया ने भी मुलाक़ात कर उनके समक्ष कई मांगों को रखा। मुखिया द्वारा ग्राम सभा नही कराने, कार्यसमिति की बैठक नहीं होने की बात कही गई।