झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. एसएन पाठक की पीठ में मंगलवार को शिक्षक नियुक्ति मामले में राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने महाधिवक्ता को पक्ष रखने के लिए समय दिया है। इसके लिए तीन जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से बताया गया कि कई ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो गई है, जिनका अंतिम चयनित अभ्यर्थियों से कम नंबर है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है। इस वजह मेरिट लिस्ट में बहुत गड़बडिय़ां हैं।