शहर के दादाबाड़ी थाने में देर रात खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। काफी दूर से आग की लपटें दिखाई देने लगी।आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग फैलते हुए गाड़ियों के टायर तक पहुंच गई।सूचना पर निगम की तीन दमकलें मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। फ़िलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए है। आग लगने से थाने में खड़ी जब्त गाड़ियां व स्क्रैब जल गया। वहां बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि थाने के पीछे तीन अलग अलग जगहों पर शादी का फंग्शन चल रहा था। जहां निकासी के दौरान पटाखे चलाए जा रहे थे। नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि घटना देर रात 11 बजे के आसपास की है।आग लगने की सूचना पर पहले 2 दमकलें भेजी। बाद में एक दमकल को और भेजा गया। तीनों दमकलों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग से कितनी गाड़ियां व स्क्रैप जला इस बारें जानकारी नहीं मिली। फ़िलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए है।