जौनपुर में सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी विशाल साहनी (22) को गिरफ्तार कर लिया है। उसी ने विवाद के बाद प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेस में डालकर नाले में फेंक दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका युवती से कई सालों से प्रेम संबंध था। बीच में महिला की शादी हो गई थी, लेकिन विवाद के कारण तलाक हो गया। दोनों की मुलाकात जारी रही। 24 फरवरी को दोनों जौनपुर आए। मछलीशहर पड़ाव के पास रुके। 25 फरवरी को किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में लोहे के पल्टे से प्रेमिका पर हमला कर मार डाला। पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ऑफिस में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने पाया काबू प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद के बंद ऑफिस में आग लग गई। बिल्डिंग से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। चारों तरफ धुआं फैल गया। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के मकान के लोग घर से बाहर निकल आए। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर सीएम योगी के प्रशासनिक सलाहकार बने रहेंगे अवस्थी, एक साल कार्यकाल बढ़ाया, 28 फरवरी 2026 तक रहेंगे पद मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अफसरों में शामिल रहे अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वे 28 फरवरी 2026 तक सीएम के प्रशासनिक सलाहकार बने रहेंगे। 2022 में अपर मुख्य सचिव गृह के पद से रिटायर होने के बाद उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तब से ही योगी का भरोसा उन पर बना हुआ है। अवनीश अवस्थी का ये दूसरा सेवा विस्तार है। इससे पहले 2023 में उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया था। वे 31 अगस्त 2022 को अपर मुख्य सचिव (गृह) के पद से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट से पहले उनके सेवा विस्तार की चर्चा थी, लेकिन केंद्र से अनुमति नहीं मिलने की वजह से मामला अटक गया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने उन्हें अपना प्रशासनिक सलाहकार बनाकर फिर से पावर में ला दिया। पढ़ें पूरी खबर… इटावा में सपा महासचिव अपने ही पार्टी प्रवक्ता को बोले ‘मूर्ख’, राहुल को हटाने के बयान पर नाराजगी इटावा में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपनी ही पार्टी के प्रवक्ता पर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी प्रवक्ता आरपी सिंह के उस बयान को लेकर नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर अखिलेश यादव को बनाने की बात कही थी। रामगोपाल ने कहा कि वह ऐसे मूर्खों की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में MBBS छात्रा से छेड़छाड़, साथी छात्र ने नशीली दवा पिलाकर की अश्लील हरकत; FIR मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में MBBS छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सुभारती यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले साथी छात्र ने छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अश्लील हरकत की। छात्रा के होश में आने के बाद कॉल करके धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। छात्रा की तहरीर पर आरोपी छात्र देव उत्कर्ष सागर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक एक ट्रांसपोर्टर का बेटा बताया जा रहा है। जबकि पीड़ित छात्रा दिल्ली के रियल एस्टेट कारोबारी की बेटी है। पढ़िए पूरी खबर जौनपुर में पूर्व सांसद, विधायक समेत 3 के खिलाफ अरेस्ट वारंट, जमीन विवाद के मामले में कोर्ट से आदेश अपना दल के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके पुत्र विधायक रमेश सिंह और दुर्गेश सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जौनपुर एमपी/एमएलए कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुज कुमार जौहर ने शुक्रवार को तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को तय की है। कोर्ट ने इस मामले में पहले भी समन और जमानती वारंट जारी किए थे, लेकिन आरोपी पेश नहीं हुए। 17 फरवरी 2025 को भेजे गए जमानती वारंट का जवाब मिला कि आरोपी घर पर नहीं मिले। इससे पहले भी परिवार वालों ने समन लेने से इनकार कर दिया था। अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी जानबूझकर पेश नहीं हो रहे, जिससे केस की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तराखंड एवलांच में यूपी के 11 लोग फंसे; सबसे ज्यादा 4 लोग मथुरा के, 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी उत्तराखंड के चमोली में एवलांच को आए 24 घंटे बीत गए। एवलांच शुक्रवार सुबह 7 बजे के करीब आया था। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) प्रोजेक्ट में कुल 55 लोग काम कर रहे थे। फंसे इन 55 लोगों की लिस्ट जारी की गई है। हालांकि, शुक्रवार रात 8 बजे तक कुल 33 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। फंसे 22 लोगों का रेस्क्यू चल रहा है। 55 लोगों की जारी लिस्ट में 11 लोग यूपी के रहने वाले हैं। इसमें 4 लोग मथुरा के हैं। पढ़िए पूरी खबर संगम में स्नान करते समय 3 स्टूडेंट डूबे, दो को जल पुलिस ने बचाया, एक की मौत संगम स्नान करने गए तीन दोस्त नदी में डूब गए। जल पुलिस ने दो को बचा लिया, जबकि एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान यमुनापार शंकरगढ़ के शिवराजपुर निवासी प्रभात चतुर्वेदी (26) के रूप में हुई। प्रभात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मीडिया स्टडी की पढ़ाई कर रहा था। वह कीडगंज में किराए का कमरा लेकर रहता था। प्रभात महाकुंभ में सोशल मीडिया सेल में वॉलंटियर का भी काम करता था। शुक्रवार को प्रभात चतुर्वेदी अपने दोस्त मऊआइमा के अभिषेक और झूंसी के शुभम के साथ संगम में स्नान करने गया था। पुलिस का कहना है कि प्रभात जेटी में फंस गया था। उसका शव बरामद किया गया। पढ़िए पूरी खबर AMU पहुंचे सांसद चंद्रशेखर, नगीना सांसद से सवाल पूछना चाहते थे छात्र नेता, भाजपा पर जमकर बरसे चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) पहुंचे थे। उनके पहुंचने के बाद हंगामा हो गया। एएमूय के छात्र नेता नगीना सांसद से मिलकर उनसे सवाल पूछना चाहते थे। लेकिन, उन्हें मिलने नहीं दिया गया। ऐसे में छात्रों और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि मौजूदा सांसद को सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। सांसद की गाड़ी पर हमला किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… आजमगढ़ में सपा के पूर्व MLC के ड्राइवर को मारी गोली, पार्टी में हंसी मजाक के दौरान बढ़ी बात आजमगढ़ में सपा के पूर्व MLC के ड्राइवर को पार्टी में खाने के दौरान गोली मार दी गई। गोली बाएं पैर में लगी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। शुक्रवार रात मेंहनगर थाना क्षेत्र के मनिहा निवासी चौकीदार निर्मल यादव के घर पूजन-अर्चन के बाद डिनर का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार देवगांव कोतवाली के लभुआ कला निवासी विजय यादव भी आए थे। सभी लोग एक जगह बैठकर आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच बातचीत और हंसी मजाक के दौरान बात बढ़ गई। विजय ने लाइसेंसी असलहा निकाल लिया और गाेली चला दी। गोली सपा के पूर्व MLC कमला प्रसाद यादव के ड्राइवर संजय वर्मा के पैर में लगी। संजय को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर… राहुल गांधी के खिलाफ आज कोर्ट में होगी सुनवाई, हाथरस कांड के दोषमुक्त युवकों को बताया था आरोपी हाथरस की एमपी-एमएलए कोर्ट में आज कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर परिवाद की सुनवाई होगी। याचिका में अपमानजनक पोस्ट और न्यायिक निर्णय की अवमानना के लिए उन्हें दंडित करने की मांग की गई है। मामला बूलगढ़ी गांव से जुड़ा है। राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को गांव पहुंचकर बिटिया के परिजन से मुलाकात की थी। इसके बाद एक्स पर लिखा- रेप पीड़िता के परिवार को घर में बंद रखना और गैंगरेप के आरोपियों का खुलेआम घूमना, बाबा साहेब के संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। पढ़ें पूरी खबर…