लखनऊ में विधानभवन के पास शनिवार बेटे के साथ आई बुजुर्ग महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला उन्नाव की रहने वाली है, जमीन कब्जा होने से परेशान थी। महिला का आरोप है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। हालांकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते बचा लिया। मामले की जांच की जा रही है। सफीपुर सराय मुबारकली उन्नाव निवासी रामरति अपने बेटे खुशीराम के साथ शनिवार दोपहर में विधानभवन गेट नंबर -5 के सामने पहुंची। मां-बेटे झोले में से पेट्रोल भरी बोटल निकालकर अपने ऊपर छीड़ककर आत्महत्या का प्रयास करते। इससे पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को थाने लेकर चले गए। पुलिस के कार्रवाई न करने परेशान थी मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह का कहना है कि सफीपुर स्थित उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। सफीपुर कोतवाली में बुजुर्ग ने शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद से दबंग रोजाना परेशान करते हैं। आरोपी पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। डर के कारण वह अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं। सुनवाई न होने की वजह से वो बेटे के साथ विधानसभा के सामने आत्महत्या करने आई थी।