शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 3.55 लाख ठगे:साइबर लुटेरे लगातार लोगों को फंसा रहे जाल में

ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर लगातार लोग फंसते जा रहे हैं। साइबर लुटेरों ने एक युवक को मुनाफा कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपये ठग लिए। कंकरखेड़ा के हरिनगर निवासी शिवविलास विश्वकर्मा ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिवविलास के मुताबिक 20 दिसंबर को उनके मोबाइल पर राजेश नाम के व्यक्ति का वाट्सएप कॉल आया। उसने उसको बताया कि आपको ऑनलाइन स्टॉक फाइनेंशियल एकेडमी नाम के ग्रुप में जोड़ा गया है। बताया कि इस निवेश करने के लिए उन्हें हाई नेटवर्थ सदस्यों वाले ग्रुप में जोड़ा गया है। उनको बताया गया कि निवेश करने में बहुत ज्यादा लाभ होगा। इसके बाद उन्हें एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड का सदस्य बनाया गया। व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर एप डाउनलोड कराया गया। पासवर्ड देकर कहा गया कि इसे डालने के बाद बैंक अकांउट की डिटेल मिलेगी, इसके बाद उसमें रुपये ट्रांसफर करने होंगे। शिवविलास विश्वकर्मा ने 23 दिसंबर को एक बैंक अकाउंट में 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। 25 दिसंबर को उन्हें दूसरा पासवर्ड देकर बैंक अकाउंट में 3.20 लाख रुपये डालने के लिए कहा गया। बताया कि इसके बाद 5.85 लाख रुपये मिलेंगे। पीड़ित ने 3.20 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद एप में दिखाई दे रही रकम अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने का प्रयास किया, लेकिन वह ब्लॉक था। उन्होंने जिस नंबर से फोन आया था उस पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पूरे मामले में एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि रकम फ्रीज करने के लिए बैंक को रिपोर्ट भेजी गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *