नहर से मिला 10 दिन पुराना अज्ञात शव:पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार, घटना की जांच शुरू

श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर के ईईए माइनर नहर में देर रात एक शव बहकर आया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, नहर के पास स्थित किसानों ने जब शव को देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पदमपुर पुलिस को दी। पदमपुर पुलिस स्टेशन के एएसआई राजेंद्र बिश्रोई ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकाला। शव की हालत अत्यधिक सड़ी-गली थी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि शव काफी समय से पानी में बहकर आया था। एएसआई बिश्रोई ने शव को बाहर निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पदमपुर पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास होने का अनुमान है, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई, क्योंकि उसका चेहरा पूरी तरह से सड़ा-गला था। मृतक ने सफेद रंग का कुर्ता और पजामा पहना हुआ था। शव की हालत को देखते हुए पुलिस ने इसे लगभग 10 दिन पुराना माना है। चूंकि शव की पहचान नहीं हो पाई, और पहचान के लिए कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले, इसलिए पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार पदमपुर की कल्याण भूमि में किया। इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच जारी रखते हुए मृतक की पहचान की कोशिश की है, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस प्रशासन शव की पहचान करने के लिए अन्य प्रयासों में जुटा हुआ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *