धान किसानों को प्रति हेक्टेयर पर 4 हजार रुपए बोनस:बालाघाट में सीएम बोले- 175 रुपए बोनस मिलाकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा गेहूं

प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को साल 2024 के लिए प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपए का बोनस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में आयोजित किसान सम्मेलन में इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही गेहूं खरीदी पर समर्थन मूल्य 2,425 रुपए प्रति क्विंटल के अलावा किसानों को 175 रुपए प्रति क्विंटल की बोनस राशि भी दी जाएगी। सीएम ने कहा कि इस तरह गेहूं का समर्थन मूल्य 2,600 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा। नक्सवाद पर बोलते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नक्सलवाद के लिए कोई जगह नहीं है। कोई भी आकर आपको तंग नहीं करेगा। कोई किसी राज्य से आ जाए, तो जिंदा नहीं जाएगा। सीएम ने बालाघाट में 326 करोड़ 60 लाख के 117 अलग–अलग कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इससे पहले डॉ यादव का आदिवासी परंपरा से यहां स्वागत किया गया। पहले उन्होंने हॉकी मैदान में एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण किया। इसके बाद रेंजर महाविद्यालय में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए। यहां दिव्यांगों को उपकरण बांटे। नक्सलवादियों के पांव जमने वाले नहीं: सीएम
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सलवादियों के पांव जमने वाले नहीं हैं। पहले आईजी लेवल के अफसर मॉनिटरिंग में लगते थे, लेकिन अब डीजी लेवल के अफसर मॉनिटरिंग करेंगे। नक्सलियों के खात्मे के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी, हर हाल में करेंगे। सीएम डॉ यादव ने कहा- किसी भी कीमत पर नक्सलियों को यहां नहीं रहने देंगे। हमारे लोग मेहनत करते हैं। सड़क बनाते हैं, स्कूल खोलते हैं। ये लोग दादागिरी के बलबूते पर माहौल बनाते हैं, तो इनकी जगह यहां नहीं रहने वाली है।’ मध्यप्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प
लाड़ली बहनों के लिए उन्होंने कहा कि अगले चार साल में योजना के मुताबिक धीरे-धीरे पूरा पैसा देने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मुट्‌ठी बांधकर मध्यप्रदेश को देश में नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प दिलाया। सम्मेलन में 9 विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी
किसान सम्मेलन में 9 विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इनमें कृषि, उद्यानिकी, सीसीबी, एनआरएलएम, वन, पशुपालन-डेयरी, मत्स्य और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। लांजी में विकसित होगा कोटेश्वर धाम, किरनापुर बनेगी नगर पंचायत
सीएम डॉ. मोहन यादव बालाघाट के बाद जिले के लांजी भी पहुंचे। यहां उन्होंने कोटेश्वर शिवलिंग का पूजन किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और रानी अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण किया। रानी अवंतीबाई स्टेडियम में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा कि गोंड राजाओं के शासनकाल में बनाए गए कोटेश्वर शिवधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा। किरनापुर को नगर पंचायत बनाने और कारंजा में सर्वे के बाद कॉलेज खोलने की घोषणा की। साथ ही, कारंजा स्कूल का नाम आरएसएस के संघचालक स्व. बाला साहब देवरस और भाउदास देवरस के नाम से करने की घोषणा की। सीएम का घेराव करने जा रहे पूर्व सांसद गिरफ्तार
बालाघाट में सीएम डॉ. मोहन यादव का घेराव करने निकले पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व सांसद का कहना है कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करती है, दूसरी ओर बेटियों को पकड़कर मार दिया गया। उन्होंने हाल ही में मुठभेड़ में मारी गई चार महिला नक्सलियों को लेकर कहा कि उनके पैर में गोली मारना था। उन्हें पकड़ कर जेल में डालकर सजा देना था। उन्होंने 50 करोड़ रुपए के चावल घोटाले का भी आरोप लगाया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *