जिंदा जले दो युवक, 5 मिनट चीखते रहे… मौत:छतरपुर में ट्रैक्टर-थ्रेसर पलटने के बाद लगी आग; दोनों नीचे दबे, निकल न सके

छतरपुर में एक ट्रैक्टर-थ्रेसर पलट गया। इसमें सवार दो युवक इसके नीचे दब गए। ट्रैक्टर में आग लग गई। दोनों 5 मिनट तक चीखते रहे। जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। घटना बक्सवाहा थाना क्षेत्र में गुगवारा-सेदरा रोड पर शनिवार 4 बजे हुई। मृतकों की पहचान महुटा गांव के अशोक यादव (25) और मोहित गौड़ (17) के रूप में हुई है। दोनों बमोरी से महुटा गांव की ओर फसल की थ्रेसिंग के लिए जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण हादसा
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची। लोगों का आरोप है कि दमकल समय पर पहुंचती तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि वे मामले की जानकारी लेकर थाना प्रभारी से बात करेंगे। हादसे के बाद की तस्वीरें राहगीर बोला- आग इतनी तेज, बचा नहीं सके
राहगीर रमेश ने बताया कि घटना के बाद जैसे ही ट्रैक्टर पलटा, दोनों नीचे दब गए। हम लोग बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि हम ट्रैक्टर के पास नहीं पहुंच पाए। 5 मिनट तक दोनों की चीखने की आवाज आती रही उसके बाद बंद हो गई। पुलिस ने कहा-फायर ब्रिगेड हो गई थी खराब
बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तो हम लोग मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड का नीचे का सॉकेट टूट गया था, बीच रास्ते मे रुक गई। हमने पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र उठाकर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद एक घंटे तक प्रयास करते रहे। बाद में सागर के शाहगढ़ से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। भीड़ उग्र है। हम मौके पर हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *