रीवा के जनेह थाना क्षेत्र में चोरों ने एक के बाद एक कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां चोरों ने दो दिन के भीतर 8 घरों को अपना निशाना बनाया है। पूरे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इसके साथ ही संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि जनेह थाना क्षेत्र के खतिलवार गांव में कुछ युवकों ने कई घरों में चोरी की है। जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है। साथ ही कुछ संदेहियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर देगी। पीड़ित लोगों ने बताया कि चोरों ने उनके घरों से नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं। जहां चोरों ने 2 दिनों के भीतर 8 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित भैयालाल,कुसुमलता,आशा,शिवसागर और चंद्रशेखर आदिवासी ने बताया कि इलाके में चोरों ने आतंक मचा रखा है। कब किसके घर का ताला टूट जाए और किसके घर में डकैती पड़ जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं। लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। पुलिस जल्द चोरों को गिरफ्तार करे।