नगर निगम की टीम ने शनिवार सुबह अवैध रूप से बनाए गए धर्मस्थल को तोड़ दिया। इस दौरान सभी पक्षों को मौके पर बुला लिया गया था। आरटीओ रोड स्थित आरई-2 पर नगर निगम की कार्रवाई करीब दो घंटे चली। नगर निगम की रिमूवल टीम ने पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। धर्मस्थल के कारण कई जगह काम रुका पड़ा था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक आरई-2 सड़क के लिए पूर्व में शिवकंठ नगर, शिवमूर्ति नगर और उसके आसपास की कई कालोनियों और बस्तियों में मकान, दुकान के बाधक हिस्सों को हटाया गया। यहां अवैध रूप से बनाए गए धर्मस्थल को वहां से जुड़े लोगों की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया। निगम अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान किसी विवाद की स्थिति नहीं बनी। अगले सप्ताह वहां सड़क निर्माण कार्य तेजी से कराया जाएगा। स्कीम नंबर 140 चौपाटी होगी डिस्पोजल फ्री
56 दुकान की तर्ज पर स्कीम 140 की चौपाटी को भी डिस्पोजल फ्री किया जाएगा। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शनिवार को चौपाटी के व्यापारियों के साथ स्वच्छता संवाद किया। व्यापारियों को डिस्पोजल फ्री दुकानें संचालित करने के लिए प्रेरित कर स्वच्छता की शपथ दिलाई। इंदौर में पालतू कुत्ता घुमाने की बात पर विवाद, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में कुत्ता घुमाने की बात पर विवाद हो गया। विवाद में युवकों ने युवती के साथ गाली-गलौज कर दी। इधर, घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और मामले में एक-दूसरे खिलाफ केस दर्ज कराया। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक घटना रामगंज जिंसी स्थित खाली प्लाट की है। यहां पर एक युवती ने नंदलाल शर्मा, पीयूष और अन्य खिलाफ केस दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि प्लाट पर डॉग को घुमा रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले युवकों ने कहा कि प्लाट हमारा है यहां डॉग क्यों घुमा रही हो। उन्होंने युवती का हाथ मोड़ दिया और गाली-गलौज करने लगे। युवती के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन आए तो युवकों ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर ईंट से मारने का प्रयास किया। इधर, नंदलाल शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने राम यादव, केशव यादव, श्याम यादव और रितेश यादव के खिलाफ कायमी की है। नंदलाल ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके बेटे ने केशव यादव को बोला कि तुमने हमारी खिड़की पर गाय क्यों बांधी इस बात को लेकर उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख केशव के साथ राम, श्याम और रितेश आ गए और उन्होंने पीयूष और नंदलाल के बेटे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने डंडे से भी मारपीट की और दो पहिया गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।