इंदौर में श्रीमारू प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 27 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कालिका मंदिर वीआईपी रोड से शाही बरात की शुरुआत हुई। दूल्हे घोड़ी पर और दुल्हनें बग्घी में सवार होकर बारात में शामिल हुईं। दलालबाग में आयोजित इस समारोह के लिए भव्य पंडाल सजाया गया था। श्रीमारू प्रजापति सामूहिक विवाह एवं उत्कर्ष संगठन के तत्वावधान में यह आयोजन किया गया। संयोजक प्रेम मंगरौला, अध्यक्ष सत्यनारायण सियोटा, निरंजन नागा और धर्मेंद्र गेंदर ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। बैंड-बाजे और नृत्य दल की प्रस्तुतियों के साथ सैकड़ों समाजजन भजनों की धुन पर नाचते-गाते चले। दलालबाग में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक तोरण के नीचे विवाह संपन्न हुआ। स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए सभी नवदंपतियों को डस्टबिन भेंट किए गए। मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रत्येक नवदंपति को गृहस्थी के लिए सोफा, पलंग, अलमारी सहित 101 वस्तुएं उपहार में दी गईं। समारोह के अंत में चार महीने से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे सेवाभावी कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों का सम्मान किया गया।