बैतूल में एटीएम कार्ड बदलकर 15 हजार की धोखाधड़ी:किसान के भाई के खाते से निकाले पैसे, सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग

बैतूल के शाहपुर में एक किसान के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। किसान एटीएम से पैसे निकालने गया था, इस दौरान किसी ने उनका एटीएम कार्ड गायब कर दिया। इसके अगले दीन अकाउंट से 15 हजार रुपए निकाल लिए गए। धर्मेंद्र मलकोले नामक किसान ने बताया कि 28 फरवरी को वह अपने भाई संदीप का एटीएम कार्ड लेकर एसबीआई एटीएम शाहपुर गए थे। उन्होंने 40,000 रुपए निकाले और जब वह पैसे गिनने लगे, तब एक व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। धर्मेंद्र को इस बात का पता नहीं चला और वह घर लौट आए। अगले दिन उनके भाई के खाते से 15,000 रुपए और निकाल लिए गए। जब संदीप ने कार्ड की जांच की तो पता चला कि यह उनका कार्ड नहीं है। इसके बाद उन्होंने अपने भाई धर्मेंद्र को सारी बात बताई। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी हुई है। पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट पीड़ित संदीप ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषी को पकड़ने की मांग की है। संदीप रायपुर गांव में कियोस्क चलाते हैं, जबकि उनके भाई धर्मेंद्र खेती करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि धोखेबाज का पता लगाया जा सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *