विंग्स बैडमिंटन अरेना में आयोजित सातवीं मध्य प्रदेश स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में डॉ. राजीव सक्सेना ने दो खिताब अपने नाम किए। 50 प्लस पुरुष डबल्स में डॉ. सक्सेना और राजेश गुप्ता की जोड़ी ने रजनीश मारण और सुधीर को कड़े मुकाबले में हराया। स्कोर रहा 17-21, 21-19, 21-9। इसी प्रतियोगिता में 50 प्लस मिक्स्ड डबल्स का खिताब भी डॉ. सक्सेना ने जीता। उन्होंने ग्रेसी सिंह के साथ मिलकर हबीब और सुनीता सिंह की जोड़ी को 21-19, 21-12 से पराजित किया। यह प्रतियोगिता भोपाल के विंग्स क्लब बैडमिंटन हॉल में आयोजित की जा रही है।