IITBHU में अव्यवस्था से कैंसिल हुआ टेक्नेक्स-25 का स्टैंडअप कॉमेडी-शो:मधुर वर्ली ने इंस्टाग्राम पर लिखा-दिल्ली सेफ; काशी आकर दुखी होकर वापस लौटना पड़ा

आईआईटी बीएचयू में टेक्नेक्स इवेंट के दौरान शनिवार रात स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली का शो बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण कैंसिल हो गया। आयोजकों ने पहले कई बार कार्यक्रम का समय आगे बढ़ाया लेकिन फिर जरूरत से ज्यादा भीड़ जुटने के चलते अंत में इसे कैंसिल ही करना पड़ा। स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली जिनका यह कार्यक्रम कैंसिल हुआ है उन्होंने इंस्टाग्राम पर न केवल अपनी भड़ास निकाली बल्कि उन्होंने वाराणसी पुलिस के साथ ही आयोजकों पर भी सवाल उठाए हैं। कॉमेडियन मधुर वर्ली ने लिखा कि ऑडियंस को न संभाल पाने वाले टेक्नेक्स के आयोजक रविवार शाम को मशहूर रैपर रफ्तार का शो कैसे करा पाएंगे, ये सवाल उठ रहा है। क्या है पूरा मामला दरअसल आईआईटी बीएचयू के वार्षिक तकनीकी उत्सव ‘टेक्नेक्स-25 का शुक्रवार से आगाज हुआ था पहले दिन डिफेंस सिम्पोजियम आकर्षण रहा। दूसरे दिन स्टैंडअप कॉमेडी और इल्युमिनाटी डांस का आईआईडियंस ने आनंद लिया। जबकि आखिरी दिन यानि रविवार को मशहूर रैपर रफ्तार का शो है। इसी में दूसरे दिन जब स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली का शो होना था तो छात्रों की भारी भीड़ को देखते हुए पहले कार्यक्रम का समय कई बार बढ़ाया गया बाद में आयोजकों ने उसे कैंसिल कर दिया। जिसके बाद ही मधुर वर्ली ने आयोजकों व वाराणसी पुलिस पर इंस्टाग्राम पर अपनी भड़ास निकाली। कमेडियन ने दिल्ली पहुंचकर लिया फिलिंग सेफ स्टैंडअप कॉमेडियन मधुर वर्ली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आईआईटी बीएचयू में भीड़ कंट्रोल न होने को लेकर जमकर खिंचाई की। उन्होंने लिखा कि काशी आकर दुखी होकर वापस लौटना पड़ा, वहीं दिल्ली पहुंचकर स्टेटस पर लिखा कि फिलिंग सेफ। मधुर वर्ली ने आईआईटी बीएचयू पर कई मीम भी शेयर किए हैं। कहा कि ये लड़के टाइम टू टाइम शो की टाइमिंग आगे बढ़ाते रहे लेकिन अंततः पुलिस लगाकर शो कैंसिल करने की सूचना जारी कर दी गई। माफी चाहता हूं अब फिर कभी मिलूंगा। बनारस से ऐसे ही लौटना पड़ा। 2023 में भी रफ्तार का कार्यक्रम हुआ था कैंसल वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘काशी यात्रा-2023’ के आखिरी दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला था। हंगामा इतना बढ़ गया था कि पुलिस को दखल देते हुए कार्यक्रम को बंद कराना पड़ा था। बता दें, आयोजन को बंद कराने के पहले मशहूर रैपर रफ्तार का कार्यक्रम चल रहा था। रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वह महिलाओं के लिए बने बैरिकेडिंग के अंदर आ गई। जिससे चीख-पुकार मच गई और अंत में रैपर रफ्तार को भी बीच में कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा‌। अब सवाल यह खड़ा हो रहा कि कल आईआईटी बीएचयू ने अपने टेक्नेक्स में पुनः रफ्तार को बुलाया है। क्या है आईआईटी बीएचयू ‘टेक्नेक्स-2025’ आईआईटी बीएचयू में होने वाला टेक्नेक्स इवेंट, वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट महोत्सव है। इस इवेंट में तकनीक, कला, और नवाचार का मिश्रण होता है। इस इवेंट में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं, जैसे कि टॉक शो, पैनल डिस्कशन, कॉरपोरेट कॉन्क्लेव, और सांस्कृतिक संध्या भी होती है। टॉक शो, पैनल डिस्कशन, कॉरपोरेट कॉन्क्लेव, और सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम भी होते हैं। टेक्नेक्स का आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने ही किया विरोध आईआईटी बीएचयू के लिम्डी चौराहे पर संस्थान के छात्रों ने आयोजकों पर आरोप लगाया है कि आईआईटी बीएचयू के छात्रों को ही स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया। इस विरोध में छात्रों के एक गुट ने लिम्डी चौराहे पर धरना देना शुरू कर दिया है। छात्रों ने विरोध को देखते हुए प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर है। प्रोफेसर छात्रों को मनाने में लगे हुए हैं। धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि दूसरे संस्था से आए छात्रों को कार्यक्रम में जाने दिया जा रहा है बल्कि आईआईटी बीएचयू के छात्रों को नहीं जाने दिया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि प्रोफेसर मौके पर पहुंचे और यह आश्वसन दे की कल के कार्यक्रम में उन्हें जाने के लिए रोक न जाए। —————— TCS मैनेजर के सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- पत्नी ने इतना टॉर्चर किया कि भाई ने जान दी:TCS मैनेजर की बहन बोली- निकिता ने धमकाया था- तुम्हारे मां-बाप, बहन को जेल भिजवाएंगे ‘ भाई निकिता से बहुत प्यार करता था, लेकिन जब उसके अफेयर का पता चला तो वह टूट गया। वह तलाक लेना चाहता था, लेकिन निकिता और उसके माता-पिता ने उसे खूब टॉर्चर किया। धमकाया कि तलाक नहीं होने देंगे। तुम पर और तुम्हारे मां-बाप, बहन-बहनोई पर केस करेंगे। उन्हें जेल भेजेंगे। ये कहना TCS के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव की बहन आकांक्षा का, जिनके भाई ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *